पटना [अनूप नारायण] :
शुक्रवार को नव्यकृति सोशल फाउंडेशन, माँ वैष्णो देवी सेवा समिति एवम अदम्या अदिति गुरुकुल के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दधीचि देहदान समिति के विमल जैन सर, अद्म्या अदिति गुरुकुल के संस्थापक गुरु डॉ. एम. रहमान, मुकेश हिसारिया, अरविन्द साहू उपस्थित रहे।
मौके पर नि:शुल्क डेंगू जाँच कराया गया। हाल में पटना में हुए जलजमाव की समस्या से सभी वाकिफ होंगे। इस समस्या से जूझने के बाद अब पटना में डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है इसलिए नि:शुल्क डेंगू जाँच शुरू किया गया है।
हर बार की तरह इस बार भी रक्तदानियों की भीड़ लगी रही। अदम्या अदिति गुरुकुल हर बार की भांति इस बार रक्तदान बढ़चढ़ कर किया। अदम्या अदिति गुरुकुल के संस्थापक गुरु रहमान सर 44 वर्ष की उम्र में अभी तक 44 बार रक्तदान कर चुके हैं। साथ ही गुरुकुल के विद्यार्थी भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इसके अलावा अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं।