जमुई : DM से मिले प्राइवेट स्कूल के निदेशक, वाहनों के कागजात दुरुस्त करने को मिली मोहलत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 1 October 2019

जमुई : DM से मिले प्राइवेट स्कूल के निदेशक, वाहनों के कागजात दुरुस्त करने को मिली मोहलत

न्यूज़ डेस्क | gidhaur.com】:-

सोमवार को न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर डीएम धर्मेन्द्र कुमार से मुलाकात करने प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन तथा इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी पहूंचे और अपने परेशानियों से अवगत कराया।


इस दौरान सभी ने स्कूल के वाहनों के संबंधित परेशानियों को डीएम के समक्ष रखा। डीएम ने प्राइवेट स्कूल के वाहनों के लिए 20 दिनों का समय दिया ताकि वाहनों के कागजात को दुरुस्त किया जा सके। साथ ही एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने के लिए 1 महीने का समय दिया।  इस आशय की जानकारी प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष बी. अभिषेक ने दी। इस दौरान डीएम ने स्कूल बस में सीट के अनुसार बच्चों को बैठाने की बात कही।  साथ ही दूसरे वाहन को स्कूल के बच्चों को धोने का काम करते हैं उनके भी कागजात चेक करने के बाद बच्चों को लाने की अनुमति देने की बात कही।  मौके पर लक्ष्मण झा, डॉ. मनोज सिन्हा, गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह, बी. अभिषेक आदि मौजूद थे।

Post Top Ad