Breaking News

6/recent/ticker-posts

भोजपुरी स्‍टार अमरीश सिंह की फिल्‍म "लव मैरेज" की स्‍क्रीनिंग के साथ हुआ "ठुमका" का मुहूर्त

मनोरंजन [अनूप नारायण] :
भोजपुरी अभिनेता अमरीश सिंह के लिए यह महाअष्‍टमी खुशियां भर कर लाया। क्‍योंकि नवरात्रि के पावन अवसर पर आज उनकी फिल्‍म ‘लव मैरेज’ की स्‍क्रीनिंग आई फोकस स्‍टूडियो प्रा. लि. अंधेरी इंडस्‍ट्रीयल एरिया, अंधेरी, मुंबई में सफलतापूर्वक संपन्‍न हुआ। इस दौरान उनकी आने वाली दूसरी फिल्‍म ‘ठुमका’ का भव्‍य मुहूर्त भी हुआ। ओम दीप सिने विजन प्रस्‍तुत और गुप्‍ता प्रोडक्‍शन एंड स्‍टूडियो कृत फिल्‍म ‘ठुमका’ के लेखक, निर्देशक और संगीतकार रितेश ठाकुर हैं और निर्माता राम कोमल राम, नारायण गुप्‍ता हैं। इससे पहले फिल्‍म ‘लव मैरेज’ की स्‍क्रीनिंग हुई, जिसके बाद अमरीश सिंह को बधाई देने खुद यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे पहुंची। उन्‍होंने अमरीश सिंह को फिल्‍म के लिए बधाई दी। साथ ही उनकी आगामी फिल्‍म ‘ठुमका’ के लिए भी शुभकामनाएं दी। 

इस दौरान अमरीश सिंह ने सबों का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि फिल्‍म ‘लव मैरेज’ मेरे दिल के करीब है। कहानी मुझे इतनी पसंद आयी थी कि मैंने पहली बाहर ही सुन कर हां कर दिया था। फिर पता चला कि अक्षरा सिंह इस फिल्‍म में लीड रोल में हैं। यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात थी। अमरीश ने कहा कि माता रानी दिन चल रहा है। सबकों को नवरात्रि की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। माता रानी का मैं अनन्‍य भक्‍त रहा हूं। उनकी कृपा हमेशा मुझ पर बनी रहती है। यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात है कि आज मेरी एक और फिल्‍म ‘ठुमका’ का मुहूर्त हुआ है। यह भी बेहतरीन कथानाक वाली फिल्‍म है। हालांकि इसके बारे में ज्‍यादा  जानकारी फिल्‍म के निर्माता – निर्देशक ही बता सकते हैं। मैं बस भोजपुरी दर्शकों से अपील करना चाहूंगा कि वे हमारी फिल्‍म फिल्‍म ‘लव मैरेज’ जरूर सिनेमाघरों में जा कर देखें अपने परिवार के साथ।

बता दें कि ओम दिप सिनेमा विजन प्रस्‍तुत और गुप्‍ता प्रोडक्‍शन एंड स्‍टूडियो कृत भोजपुरी फिल्‍म ‘लव मैरेज’ के निर्माता राम कोमल गुप्ता हैं। अक्षरा सिंह और अमरीश सिंह के अलावा अवधेश मिश्रा, अयाज खान, अरूण सिंह ‘काका’, खुद निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु, पूजा दूबे, रोहित सिंह मटरू, के के गोस्‍वामी, लोटा तिवारी, श्रद्धा नवल, अनिता रावत और पूजा दुबे फिल्‍म में लीड रोल में हैं। फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी देवेंद्र तिवारी, लेखक साजिद – शमसेर, संगीत धनंजय मिश्रा और गीत प्‍यारे लाल यादव व आजाद सिंह का है। फिल्‍म में एक्‍शन हीरा यादव का है। कोरियाग्राफर रिक्‍की गुप्‍ता और दिलीप मिस्‍त्री हैं। संकलन संतोष हरावड़े ने किया है। आर्ट मुकेश यादव और निर्माण नियंत्रक इरफान खान व दीपक यादव हैं।