बरहट: 215 बटालियन CRPF ने चलाया स्वच्छता अभियान, शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 2 October 2019

बरहट: 215 बटालियन CRPF ने चलाया स्वच्छता अभियान, शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

बरहट (कुमार विश्वजीत सिंह) :-

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती पर बुधवार को 215 बटालियन सीआरपीएफ कैंप परिसर में स्वच्छता अभियान मुकेश कुमार कमांडेंट 215 बटालियन के  नेतृत्व में मलयपुर पुलिस लाइन स्थित कैंप परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। 


उपस्थित अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए मुकेश कुमार ने बताया कि स्वच्छता एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका शुभारंभ 2 अक्टूबर 2014 में किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य गलियां,अपने गांव मोहल्ले तथा शहरों को साफ सुथरा रखना है।  यह एक  राजनीति मुक्त अभियान है। और देशभक्ति से प्रेरित है यह प्रत्येक व्यक्ति  का जिम्मेदारी है कि वह देश से गंदगी को दूर कर भारत को स्वच्छ बनाने में अपनी अपनी भागीदारी निभाएं जिससे हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का सपना साकार हो  सके।

उपस्थित जवानों और अधिकारियों को दिलाया गया  शपथ]

स्वच्छता अभियान के उपलक्ष में 215 बटालियन सीआरपीएफ मलयपुर स्थित कैंप परिसर में एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें  मुकेश कुमार कमांडेंट 215 बटालियन  ने वहां पर उपस्थित सभी अधिकारी एवं जवानों को स्वच्छता के लिए जागरूक किए तथा सभी को शपथ दिलाई की -
( मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा हर वर्ष एक 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ कर लूंगा महीना गंदगी करूंगा और ना किसी को करने दूंगा सबसे पहले मैं स्वयं से परिवार से मेरे मोहल्ले से मेरे गांव एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा मैं मान मानता हूं कि दुनिया के जो देश स्वक्ष दिखते हैं उसका मूल कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और ना ही दूसरे को करने देते हैं।)


कार्यक्रम के माध्यम से मुकेश कुमार कमांडेंट 215 बटालियन ने सभी आम आदमी से अपील की वह अपने अपने घर वह उसके आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें साथ ही पॉलिथीन वह प्लास्टिक का उपयोग ना करें और भारत को एक स्वच्छ भारत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दें इस अवसर पर बी के मीणा उप कमांडेंट 215 बटालियन एवं अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

Post Top Ad