【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-
इन दिनों लगातार हो रहे बारिश से आमजन के बाद अब इसका असर रेलमार्ग पर भी पड़ने लगा है। शनिवार को गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान नजर आए।
दरअसल बारिश के कारण बड़हिया-बख्तियारपुर रेलमार्ग पर पानी का कब्जा रहने से किउल-जसीडीह रेलमार्ग भी प्रभावित रहा। ट्रेन परिचालन बाधित रहने से गिद्धौर रेलवे स्टेशन से नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों के चेहरे मुरझाये नजर आए। गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर 8 बजे तक लग जाने वाले हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस का 11 बजे तक आगमन नहीं हुआ। लोकल ट्रेनों का संचालन बाधित रखा गया गया। ट्रेन परिचालन बाधित रहने से छात्र-छात्राओं, परीक्षार्थियों, कार्यालय कर्मी, व नियमित यात्रियों को परेशानियों ला सामना करना पड़ा।
आधिकारिक तौर पर प्राप्त जानकारी अनुसार, स्थिति पर बेहद बारीकी और करीब से नजर रखी जा रही है। ट्रेन परिचालन सामान्य कराने के लिए हर विपरित परिस्थिति से रेलकर्मी जूझ रहे हैं।
विभागीय सूत्रों की यदि मानें तो, एनएच में कई जगहों पर कटाव होने से उक्त रेलमार्गों पर पानी का दबाव अब सीधे रेल पटरी पर आ गया।