झाझा/संवाददाता
शुक्रवार को झाझा प्रखंड अन्तर्गत बाल विकास कार्यालय के द्वारा शिवनंदन झा टाऊन हॉल में कुपोषण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें एस डी ओ लखिन्द्र पासवान , झाझा सी डी पी ओ कुमारी अर्पणा, झाझा रेफरल अस्पताल के टीम, जीविका कर्मी, और सम्रग सेवा के टीम ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
मौके पर एस डी ओ लखिन्द्र पासवान ने कहा कि जो कुपोषण से शिकार हुए लोगों के जागृति के लिए मेला का आयोजन विशेष महत्व रखता है।
उन्होंने मतदाता सूची में नामित लोगों को अपना नाम आधार से लिंक कराने की भी अपील की।
इसमें वेरिफिकेशन के लिए एक वैध दस्तावेज की आवश्यकता होगी।
वही मौके पर सी डी पी ओ कुमारी अर्पणा ने कुपोषण पर अपनी बात रखते हुए लोगों के बीच पौष्टिक आहार की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सही पोषण से ही हमारा देश कुपोषण मुक्त हो सकता है । अगर हम लोग सब मिलकर सिर्फ आई सी डी एस में विभिन्न विभाग समन्वय स्थापित कर के कार्यक्रम मे अपना योगदान दे,तभी हम कुपोषण की लड़ाई को लड़ सकते है । मौके पर
महिला पर्या० पिंकी कुमारी, अमृता कुमारी, रश्मि कुमारी, सुरेन्द्र कुमार और सेविका कुमारी अनिता, रीना कुमारी,रेखा कु० वर्मा, उषा, कुसुम , संगीता कुमारी, शोभा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, कुमारी अनिता, विनिता सिंह, नुस्रत परविन, सुधा कुमारी आदि ने भाग लिया।
Input - शक्ति प्र. शर्मा