सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :-
व्यक्ति का सबसे बड़ा और सच्चा धन स्वास्थ्य होता है । अच्छे स्वास्थ्य के बिना सब व्यर्थ है । सभी शिक्षकों और अभिभावकों को भी चाहिए कि वे किसी भी रूप में धूम्रपान का सेवन न करें और न करने दें । यह हमारे धन और जीवन दोनों के लिए हानिकारक होता है ।
उक्त बातें मंगलवार को सिमुलतला आवासीय विद्यालय में चलाए जा रहे धूम्रपान जागरूकता अभियान के स्वागत संबोधन के क्रम में व्यंग्यकार डा. सुधांशु कुमार ने कही । यह जागरूकता अभियान झाझा रेफरल अस्पताल से आए डा. नौशाद और उनकी टीम के द्वारा चलाया गया । उन्होंने जागरूकता अभियान चला कर शिक्षकों और छात्रों को धूम्रपान की खामियों से परिचित कराया गया । इस क्रम में उन्होंने कहा कि धूम्रपान जीवन के लिए जहर की तरह है । यह हमारे फेफरे के साथ धीरे -धीरे शरीर के अन्य अंगों को भी क्षतिग्रस्त करता है और हमारा जीवन काल के गाल में चला जाता है ।
प्राचार्य राजीव रंजन ने संबोधन के क्रम में छात्रों को संकल्प लेने के लिए कहा कि वे जीवन में कभी भी धूम्रपान का सेवन नहीं करेंगे क्योंकि यह हमारे फेफरे को बर्बाद करने के साथ हमारी याददाश्त को भी प्रभावित करता है । आज बीमारियों से होनेवाली लगभग पचपन प्रतिशत मौत धूम्रपान से होती है ।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डा. जयंत कुमार ने किया ।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डा. जयंत कुमार ने किया ।