सोनो : आँगनबाड़ी केंद्र पर ई सी सी व वजन दिवस मनाया गया - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 14 सितंबर 2019

सोनो : आँगनबाड़ी केंद्र पर ई सी सी व वजन दिवस मनाया गया

सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-
पोषण माह के अन्तर्गत प्रखंड के आँगनवाड़ी केन्द्र अगहरा हरिजन टोला पर ई. सी. सी. व वजन दिवस मनाया गया। आँगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों की बजन व उंचाई की माप की गई। आँगनवाड़ी केन्द्र पर पहुंचे ग्रामीण व अभिभावकों को संबोधित करते हुए महिला पर्यवेक्षिका उमा कुमारी ने कहा कि वजन व उँचाई माप की महत्व की जानकारी दी। 


वजन व उँचाई माप के बाद कुपोषित बच्चों को आँगनवाड़ी सेविका द्वारा आहार देने के विषय में अभिभावकों को जानकारी दी गयी। बताया गया कि कुपोषित बच्चों को नियमित पौष्टिक आहार दें। बच्चों ने मुखोटा पहनकर ईसीसी दिवस मनाया। खेलकूद प्रतियोगिता से नैनिहालों में बौद्धिक विकास के साथ साथ माँसपेशिया समेत बच्चों का भी सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों को पेंटिंग के साथ साथ खेलने की गुरु सिखाया गया।


 केंद्र संख्या 7 सारेबाद में भी विधिवक्त इस आयोजन का समापन किया गया।
इस अवसर पर आँगनवाड़ी सेविका सबिता कुमारी, गीता कुमारी, पिंकी कुमारी, रंजु कुमारी, रीता कुमारी, विन्दु कुमारी, निर्मला कुमारी कुसुम कुमारी, शीलम देवी ,सहायिका उषा देवी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Input - (मदन शर्मा,सोनो)

Post Top Ad -