गिद्धौर थाना पहुंचे SP, सांस्कृतिक महोत्सव में प्रशासनिक विधि व्यवस्था का लिया जायजा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 30 सितंबर 2019

गिद्धौर थाना पहुंचे SP, सांस्कृतिक महोत्सव में प्रशासनिक विधि व्यवस्था का लिया जायजा

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
सोमवार को जमुई एसपी डॉ. एनामुल हक मेंगनु ने गिद्धौर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस उपाधीक्षक रामपुकार सिंह भी मौजूद थे। थाना निरीक्षण के क्रम में एसपी मेंगनु ने गिद्धौर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक की संख्या, सेप की तैनाती, डीएपी की संख्या, महिला पुलिस बल की संख्या व तैनाती से जुड़ी जानकर गिद्धौर थानाध्यक्ष से प्राप्त किया।


निरीक्षण के दौरान गिद्धौर थाना में प्रशासनिक स्तर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने व अपराध से जुड़े मामलों में तत्परता दिखाने का निर्देश थानाध्यक्ष आशीष कुमार को दिया गया।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष से गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव को ले प्रसासनिक विधि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए उन्हें मेले में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाने की बात कही और इससे जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Post Top Ad -