पटना [अनूप नारायण] :
बारिश भी नहीं रोक सकी राजद समर्थकों के जन सैलाब को. दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में राजद के घोषित प्रत्याशी उमेश कुमार सिंह के रसूलपुर चट्टी बाजार पहुंचते ही हजारों की तादाद में पहुँचे समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया. फिर काफिले में उनके समर्थकों का हुजूम बाबा महेंद्र नाथ धाम पहुंचा. जहां बाबा महेंद्रनाथ का जलाभिषेक कर उमेश सिंह ने अपनी जीत की दुआ मांगी.
इस अवसर पर उमेश सिंह ने बताया कि 30 सितंबर को उनका नामांकन होगा. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में नेता नहीं बेटा बन कर आए हैं. मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मात्र एक ही संदेश है कि क्षेत्र की जनता सेवक चुने, शोषक नहीं. विकास ही मुद्दा है. वह सभी समीकरणों को ध्वस्त करेंगे. क्षेत्र को अपराध मुक्त कराना उनका नारा है. कमीशन खोरी पर रोक लगेगी. 8 महीने में वे जनता को जगाएंगे.