Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में आयोजित BPNPSS की बैठक में बोले शिक्षक, सरकार के अत्याचार का दिया जाएगा मुँहतोड़ जवाब

कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में एक लाख शिक्षक को मतदाता बनाने का लक्ष्य  : प्रदेश अध्यक्ष

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-

गिद्धौर स्थित बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ भवन के सभागार में रविवार को जिला व प्रखंड कमिटी पदाधिकारियों की विशेष समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने मुख्य रूप से भाग लिया।


इस मौके पर उन्होंने कहा कि लाखों शिक्षक और उनके परिजन कोशी, पटना, दरभंगा, तिरहुत के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद का चुनाव लड़ने वाले सत्ताधारी दल के सभी उम्मीदवारों के खिलाफ वोट देकर उन्हें हराने का काम करेंगे अन्यथा सरकार सभी नियोजित शिक्षकों को शीघ्र पूर्ण वेतनमान देने की घोषणा करे ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि फरवरी 2020 में संभावित कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में एक लाख शिक्षक और उनके परिजनों को मतदाता बनाने का लक्ष्य संघ के द्वारा निर्धारित किया गया है । नियोजित शिक्षक के लिए पुराने शिक्षकों वाला वेतनमान, सेवाशर्त आदि लागू करवाने के लिए जान की बाजी लगाकर सूबे में 1974 से भी बड़ा आंदोलन नीतीश सरकार के खिलाफ किया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने नियम को ताक पर रखकर शिक्षक दिवस के दिन घोषित छुट्टी को रद्द करने काम किए है जिससे सूबे के लाखों शिक्षक आक्रोशित हो चुके हैं।
मौके पर मौजूद जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान ने कहा कि आनंद कौशल जैसे क्रांतिकारी शिक्षक नेता को जेल भेजने वाले और शिक्षक आंदोलन को कुचलने की साजिश रचने वाली इस निरंकुश सरकार को मुँहतोड़ जबाब दिया जायेगा । उन्होंने कहा चकाई, सोनो, गिद्धौर आदि प्रखंडों के हजारों शिक्षकों को जानबूझकर एरिया का भुगतान नहीं किया जा रहा है और सभी प्रखंड के शिक्षकों को मासिक वेतन का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है इसलिए शीघ्र डीईओ कार्यालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा ।
बैठक में जिलामहासचिव जयप्रकाश पासवान, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर यादव, जिला मीडिया प्रभारी पंकज प्रकाश बच्चन,जिला सचिव सप्पन सिंह,संतोष सिंह,संजीत कुमार,जिला कोषाध्यक्ष राजीव वर्णवाल,खैरा प्रखंड अध्यक्ष भोला कुमार,जमुई प्रखंड अध्यक्ष उत्तम सिंह, बरहट प्रखंड अध्यक्ष महेश शर्मा, गिद्धौर अध्यक्ष बशिष्ठ यादव, भोला कुमार, बालानंद , सुरेश चंद्र यादव, प्रमोद कुमार, विवेकानंद सिंह, रंजीत कुमार, मंटू मंडल, ब्रजेश सिंह, कैलाशपति यादव,धर्मेंद्र पासवान, मासूम अंसारी, आर्यन वर्णवाल,अभय सिन्हा, पंकज सिंह, साबिर अंसारी, अबू मनोवार हसन, आशीष चौहान, देवानंद यादव, तुलसी पासवान, रोहित कुमार, ब्रजेश भारती, रमेश कुमार, सतेन्द्र पासवान, निरंजन कुमार, अमित सिंह,नंदकिशोर यादव, रंजीत वर्णवाल, मृत्युंजय कुमार, उमाशंकर प्रसाद, सहित दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे ।