जमुई : नई उड़ान अभियान के तहत प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 8 सितंबर 2019

जमुई : नई उड़ान अभियान के तहत प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित


gidhaur.com | न्यूज़ डेस्क】 :-

जमुई जिले की धरती बहुमुखी और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से भरी हुई है। उक्त बातें नई उड़ान अभियान के तहत युवा विकास समिति निजुआरा (खैरा) और श्री भुवनेश्वरी सेवा संस्थान जमुई के द्वारा रविवार को स्थानीय अशोक नगर भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान अतिथियों ने कही। 


पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत, जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राकेश पासवान, जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डा सुनील केसरी, सचिव शंकर साह, जदयू जिला महासचिव पंकज सिंह, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डा मनोज कुमार सिन्हा, आवासीय सैनिक पब्लिक स्कूल के निदेशक जयप्रकाश सिंह ,टीआर नारायण हेरीटेज स्कूल की निदेशिका कंचन सिंह, आवासीय रामकृष्ण उच्च विद्यालय कृष्णपट्टी के प्राचार्य महेश सिंह, जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह और सीनियर सिटीजन एसोसिएशन राष्ट्रीय के महासचिव कैलाश बिहारी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।


इसके पश्चात चित्रांकन और लिखित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विद्यालय के बच्चों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आवासीय रामकृष्ण उच्च विद्यालय कृष्णपट्टी की बच्चियों ने स्वागत गान,आवासीय विवेकानंद पब्लिक स्कूल की बच्चियों ने सरस्वती वंदना ,राधा कृष्ण की नोकझोंक और समूह नृत्य प्रस्तुत किया।


इसके पश्चात जल संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए नंदलाल सिंह और कालो कुमारी, साहित्य के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए डॉ. रवीश कुमार सिंह, बाल संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए बेबी कुमारी, जेवलिन थ्रो में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सुदामा यादव और रिया कुमारी को चंद्रभूषण स्मृति जिला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 


नई उड़ान अभियान में बेहतर सहभागिता के लिए मणिदीप अकादमी,अल-फलाह पब्लिक स्कूल, आवासीय रामकृष्ण उच्च विद्यालय कृष्णपट्टी, टीआर  नारायण हेरिटेज स्कूल और ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर के निदेशक/प्राचार्य को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशान्त साईं सुंदरम ने मंच संचालक की भूमिका निभाई।


मौके पर क्लब अध्यक्ष विभूति भूषण, शैलेश भारद्वाज, कुंदन यादव, मनीष कुमार, निलेश कुमार, अजय कुमार सिंह ,नितेश कुमार केसरी, नीतीश कुमार, विवेक रंजन, सचिराज पद्माकर, राहुल सिंह राठौर, संदीप कुमार रंजन, विवेक कुमार, शुभम कुमार,शांतनु सिंह ,विकास कुमार, ऋषभ कुमार ,विकास कुमार ,अभिषेक कुमार झा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Post Top Ad -