【gidhaur.com | न्यूज़ डेस्क】:-
जिले के खैरा प्रखंड स्थित माँगोबन्दर संकुल के सभी क्रांतिकारी शिक्षकों से माँगोबन्दर पहुँचकर बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने बीते 5 सितंबर को शतप्रतिशत हड़ताल में रहने वाले शिक्षकों से मुलाकात कर आभार प्रकट किया और हरकीमत पर सरकार से सामान वेतन हासिल करने, हड़ताल अवधि का समंजन आदि करवाने का भरोसा दिलाया । साथ ही उन्होंने शतप्रतिशत हड़ताल पर रहने वाले बड़ाबांध संकुल के भी सभी क्रांतिकारी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने कोसी स्नातक क्षेत्र से मतदाता बनने निर्णय लिया ।
मौके पर खैरा प्रखंड के अध्यक्ष भोला कुमार, कोषाध्यक्ष भोला जी, उपाध्यक्ष बालानंद कुमार, उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, संजीव कुमार गौतम, नंदकिशोर यादव , रंजन कुमार, राजेश कुमार गौतम, अभिजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार, नौशाद अहमद, परमानंद रावत, सकल देव कुमार दास , कमलेश कुमार , रंजीत कुमार, नंद कुमार दास, हाशिम अंसारी, आसिफ इकबाल कलामुद्दीन , पूजा कुमारी, प्रिया कुमारी, पिंकी सिन्हा, अनु भारती, प्रीति कुमारी, सुनीता कुमारी, स्वेता सिन्हा, रीता कुमारी आदि उपस्थित थे ।