चकाई : MLC चुनाव में NDA के समर्थन वाले उम्मीदवारों को हराने का लिया संकल्प - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 14 सितंबर 2019

चकाई : MLC चुनाव में NDA के समर्थन वाले उम्मीदवारों को हराने का लिया संकल्प

(चकाई/सुधीर कुमार) :-

प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक सभी शिक्षक कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद का चुनाव लड़ने वाले जदयू -भाजपा के उम्मीदवारों के खिलाफ वोट देकर उन्हें हराने का काम करेंगे अन्यथा सरकार सभी नियोजित शिक्षकों को शीघ्र पूर्ण वेतनमान देने की घोषणा करे । उक्त बातें मुख्यालय स्थित बीआरसी में शनिवार को बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बिशेष समीक्षात्मक बैठक में भाग लेने पहुँचे संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कही ।


प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि फरवरी 2020 में संभावित कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में एक लाख शिक्षक और उनके परिजनों को मतदाता बनने हेतु प्रेरित करने के लिए संघ के द्वारा जागरूकता अभियान सभी 14 जिलों में चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को कमजोर समझने की गलती लगातार कर रही है इसलिए विवश होकर कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में सभी शिक्षक अपने वोट के शक्ति का प्रदर्शन करेंगे ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षक के लिए पुराने शिक्षकों वाला वेतनमान, सेवाशर्त आदि लागू करवाने के लिए नीतीश सरकार के खिलाफ सड़क पर आंदोलन के साथ-साथ वोट की लड़ाई भी प्रारंभ कर दी गई है । संघ के जिला वरीय उपाध्यक्ष संजीव कौशिक ने कहा की डीपीई उतीर्णत्ता की तिथि से प्रशिक्षित शिक्षक का वेतन भुगतान करने का सख्त आदेश प्रधान सचिव के द्वारा दिए जाने के बवजूद भी जिला के विभागीय पदाधिकारी के द्वारा अबतक भुगतान नहीं किया गया है । नवप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण 2.57 से गुणा कर अबतक नहीं किया गया है । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग की और अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी । 
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष सह जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान ने कहा कि आंदोलन को कुचलने की साजिश रचने वाली इस निरंकुश सरकार को स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में मुँहतोड़ जबाब दिया जायेगा । उन्होंने सभी शिक्षकों से एकजुट रहने का आह्वान किया । इस अवसर पर सभी ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति को अटूट बनाये रखने और नीतीश सरकार के शिक्षक व शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ वोट देने का संकल्प लिया । मौके पर संजीव कौशिक, जयप्रकाश पासवान,प्रमोद कुमार,सुरेश साह,बबलू दूबे,सुरेश चंद्र यादव,मनोज वर्णवाल,संजय साव,तरुण मिश्रा,मो.इम्तियाज़ ,वासुदेव दास,भवेश कुमार,राजू पांडेय,रंजीत आज़ाद,अंशु कुमारी,वंदना कुमारी,दीपक दास,आदित्य चौधरी,खुर्शीद आलम,अशोक पंडित,दिनेश पासवान,प्रशांत कुमार,सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

Post Top Ad -