पहले ही कर लें नगदी का जुगाड़, लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें डेट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 18 सितंबर 2019

पहले ही कर लें नगदी का जुगाड़, लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें डेट

सेंट्रल डेस्क [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
नगदी की जरूरत है तो पहले से इंतजाम कर के रख लें। लगातार चार दिनों तक बिहार के सभी बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। कारण यह है कि बैंक अधिकारी 26 एवं 27 सितंबर को हड़ताल पर जा रहे हैं। बैंकों के विलय पर रोक एवं अन्य मांगों को लेकर बैंक अधिकारी पूरे देश में दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इसका असर बिहार में भी रहेगा। जबकि 28 सितंबर को महीने का अंतिम शनिवार है। इस वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं 29 सितंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा नवरात्र की शुरुआत भी 29 सितंबर से हो रही है। ऐसे में दुर्गा पूजा को लेकर भी लोगों को पैसों की आवश्यकताएं होने वाली हैं। अगर कैश की कमी है तो आप अभी से इसका इंतजाम कर लें।
देश के बैंक अधिकारियों के चारों संगठन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस और नेशनल ऑरगनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स ने 26 एवं 27 सितंबर को दो दिवसीय हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।
संगठनों की सरकार से मांग है कि बैंकों के विलय को वापस लिया जाए। इसके अलावा मांगों के अनुरूप वेतनमान का पुनरीक्षण, सप्ताह में पांच दिन कार्य दिवस, कैश ट्रांजैक्शन की समय-सीमा घटाना, निगरानी मुकदमे में बाहरी हस्तक्षेप बंद करने, पुन: पेंशन योजना लागू करने, पारिवारिक पेंशन से सीलिंग हटाकर लाभ देने, कस्टमर सेवा शुल्क घटाए जाना तथा नॉन परफार्मेंस का आरोप लगाकर प्रताड़ना बंद करने की मुख्य मांगें हैं।
इस हड़ताल में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), आंध्र बैंक सहित सभी राष्ट्रीय बैंक एवं मध्य ग्रामीण बैंक भी शामिल होंगे।
देशभर के करीब 4.50 लाख से अधिक बैंक अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे। अब जबकि अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे तो बैंक कर्मचारी भी शाखा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। ऐसे में पैसे का लेनदेन भी बंद रहेगा।

Post Top Ad -