झाझा : NIOS के डीएलएड प्रशिक्षुओं की बैठक आयोजित, सरकारी नीतियों पर जताई नाराजगी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 8 सितंबर 2019

झाझा : NIOS के डीएलएड प्रशिक्षुओं की बैठक आयोजित, सरकारी नीतियों पर जताई नाराजगी

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

रविवार को झाझा स्थित महात्मा गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में सभी एनआईओएस प्रशिक्षुओं के द्वारा 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के मान्यता के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक में भाग ले रहे शिक्षिका रुकमिनी कुमारी झा, आकांक्षा कुमारी, बबिता कुमारी, शिक्षक अमर कुमार, अभय कुमार अग्रहरि, प्रशांत कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार झा आदि ने कहा कि हम शिक्षकों के साथ सरकार दोहरी नीति अपना रही है। यह नीति हम शिक्षकों के लिए असंवैधानिक है।
शिक्षकों ने कहा कि एनसीटीई और बिहार सरकार 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स को 18 महीना का ही मानती है, और बिहार शिक्षक नियोजन बहाली का पात्र नहीं समझती।
प्रशिक्षुओं ने बताया कि डीएलएड का कोर्स 2 वर्ष का है और इसे हमलोगों ने नियमतः पूरा किया है।
हम लोगों को आश्वासन दिया गया है कि डीएलएड का कोर्स पूरे भारत में मान्य है। लेकिन बिहार सरकार के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के लिए आमान्य बता रही है।
यदि सरकार अपने सिद्धांतों से नहीं हटी तो सैंकड़ों की संख्या में हम शिक्षकगण अदालत का दरवाजा खटखटाने को बाध्य हो जाएंगे।

Post Top Ad -