【gidhaur.com | धनंजय कुमार 'आमोद'】:-
झाझा प्रखंड के धमना गांव में बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। इस दिन सभी निजी लोहे से संबंधित कार्य करने वाली संस्थाएं बंद रहती है। प्रखंड के धमना गांव में उमेश विश्वकर्मा, प्रमोद साहब, मनोज विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, अभिलाष कुमार एवं दर्जनों ग्रामीणों ने मिल कर बाबा विश्वकर्मा की प्रतीमा स्वरूप मुर्ति बैठाकर पूरे विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। भगवान विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है।
मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा ने ही इंद्रपुरी, द्वारिका, हस्तिनापुर, स्वर्ग लोक आदि का निर्माण किया। इस दिन विशेष रूप से औजार, मशीन, तथा सभी औद्योगिक कंपनियों, दुकानों, आदि की पूजा करने का विधान है इस दिन विश्वकर्मा की पूजा करने वाले व्यक्ति के घर धन-धान्य तथा सुख समृद्धि से भरे होते हैं। विश्वकर्मा की पूजा से व्यापार में वृद्धि होती है तथा सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।