जमुई [सेंट्रल डेस्क] : आगामी सोमवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर पगडंडी जमुई (हिन्दी का साहित्यिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रकल्प) के तत्वावधान में हिन्दी पखवाड़ा सह कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम जमुई स्थित होटल मनोज पैलेस में आयोजित होगा।
इस आशय की जानकारी पगडंडी जमुई प्रकल्प के अध्यक्ष डॉ. रविश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दिन के 12 बजे होगी। इस सम्मेलन में जिला भर से शीर्ष स्तरीय कवि अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पगडंडी जमुई कार्यसमिति के सभी सदस्य जुटे हुए हैं।