आनंदपुर रामकृष्ण मठ में नारायण भोज का आयोजन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 15 सितंबर 2019

आनंदपुर रामकृष्ण मठ में नारायण भोज का आयोजन


सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :-

 रविवार को सिमुलतला के आनंदपुर रामकृष्ण मठ में नारायण भोज का आयोजन किया गया।  नारायण भोज का आयोजन मठाध्यक्ष स्वामी चितदानंद के अध्यक्षता में किया गया। नारायण भोज में इर्द गिर्द के सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रसाद एवं भोज ग्रहण किया। मठ में विरजमान स्वामी विवेकानद के गुरु रामकृष्ण परमहंस की प्रतिमा को विधिविधान से पुजारी शशिभूषण पाण्डेय ने करवाया। मठाध्यक्ष ने बताया कि इस प्रकार के अनुष्ठान से क्षेत्र के लोगों में इस मठ के प्रति फिर से आस्था जागेगी। अभी इसकी उदासीनता को इस प्रकार ही प्रकाशवान में परिवर्तित किया जा सकता। वही मुख्य व्यस्थापक दिनेश यादव ने बताया कि हम स्थानीय युवा एवं लोगों को सिमुलतला के भविष्य के बारे में सोचना और कदम उठाना  चाहिए। जिस प्रकार पहले के अपेक्षा समाज विकशित हो रहा, हमे यहाँ के विराशत को शंभालना और क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रशर करना होगा।  इस भोज के लिए व्यस्थापक अजित कुमार सिंह एवं राजेंद्र यादव का सराहनीय योगदान रहा। जिसमे दर्जनों शैलानियों की भी भागीदारी रही।

इस मौके पर सुदीप्त बनर्जी, डॉ शांति पियो मंडल, वासुदेव कुंडू, निलय कुमार डेय, मलोविका कुंडू,चुमकी बोरधु, जगाई संदो, श्रीकांतो मन्ना,गौतम दास, रुबिया देवी, सुमन यादव, संजना यादव, जगदीश यादव,गोपाली यादव, दीपक यादव दीपक यादव, शुभम वर्णवाल आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Post Top Ad -