गिद्धौर/न्यूज़ डेस्क [Edited by: Sushant] :
गिद्धौर स्थित +2 महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर में शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग के दिशा-निर्देश पर बाल विवाह एवं इसके दुष्परिणामों से बच्चों को अवगत कराया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम का समन्वय कर रहे जिला कॉर्डिनेटर मिथलेश्वर वर्मा ने बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप है एवं कानूनी रुप से अपराध है। लेकिन जागरूकता के अभाव में हमारे समाज में आज भी बाल विवाह बदस्तूर जारी है।
हम सबका दायित्व है कि इस कुरीति को रोकने के लिए आगे आयें तथा इस बुराई को रोकने के लिए मिलकर कदम बढ़ाये जिससे बाल विवाह पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कन्या उत्थान सहित इससे जुड़े अन्य सरकारी योजनाओं से भी बच्चों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि 1098 पर कॉल करके भी विभाग को इस कुप्रथा की सूचना दे सकते हैं।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मो. मंजूर आलम ने इस कार्यक्रम के लिए विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक कृष्णकान्त झा, विनोद कुमार, पुष्पम कुमारी सिन्हा, अजय कुमार, व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा सैंकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।