Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला से लाभ उठा सकेंगे बिहार बोर्ड के सभी छात्र, पढ़िए पूरी खबर

सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :-
अब बिहार बोर्ड के सभी छात्र टापर्स की फैक्ट्री कहे जानेवाले 'सिमुलतला आवासीय विद्यालय' जमुई के विद्वान शिक्षकों के अनुभव का फायदा उठा सकेंगे । ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड के अन्य सभी छात्र भी टॉपर्स की पंक्ति में खुद को खड़ा कर सकें , इसके लिए उक्त विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दसवीं की परीक्षा के लिए 'टापर्स च्वाइस' नाम से गाइड बुक लिखी गयी है ।


 यह जय प्रकाशन , पटना  के द्वारा प्रकाशित की गई है । इस संदर्भ में विद्यालय के प्राचार्य डा. राजीव रंजन ने कहा कि - इस गाइड को बिहार के गरीब मेधावी छात्रों के लिए अत्यंत ही  सरल भाषा-शैली का प्रयोग करते हुए लिखा गया है क्योंकि हमारे सरकारी विद्यालयों के बहुत से छात्र संसाधन के अभाव का सामना कर रहे हैं । ऐसी स्थितियों में यह गाइड उन्हें सटीक और तथ्यात्मक विंदुओं पर केंद्रित होने में उन्हें मदद करेगा । उपप्राचार्य सुनील कुमार ने इसे बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए सर्वाधिक मददगार बताते हुए कहा कि यह गाइड छात्रों को अर्जुन की तरह लक्ष्य भेदने में सहायता करेगा । हिंदी शिक्षक डा. सुधांशु कुमार ने बताया कि यह गाइड गुणवत्ता से परिपूर्ण है । इसमें रोचकता के साथ सटीक तथ्यों का समावेश किया गया है जिससे छात्र बोरियत महसूस न कर सकें और वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ विषय निष्ठ प्रश्नों का जवाब वे आसानी से दे सकें । संस्कृत शिक्षक चन्द्रमाधव सिंह ने कहा कि बड़ी ही मनोवैज्ञानिकता के साथ इसे लिखा गया है । अपने आप में यह प्रथम गाइड है जो बिहार बोर्ड के सभी छात्रों को टापर्स की फैक्ट्री कहे जानेवाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों की पंक्ति में खड़ा होने में उनकी मदद करेगा । विज्ञान शिक्षक विजय कुमार एवं मिनाक्षी कुमारी ने बताया कि यह गाइड विज्ञान के छात्रों को बिना किसी तनाव के लक्ष्य प्राप्ति में मदद करेगा । सामाजिक विज्ञान के शिक्षक डा. जयंत कुमार एवं डा. प्रवीण कुमार सिन्हा ने इस गाइड को बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए टानिक बताया तो गणित शिक्षक रंजय कुमार ने मैट्रिक के छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ पथप्रदर्शक कहा ।