बरहट : जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित, डीएम ने की अध्यक्षता - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

बरहट : जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित, डीएम ने की अध्यक्षता

1000898411
बरहट (कुमार विश्वजीत सिंह) :-

गुरुवार को जिलाधिकारी सह नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। 
IMG-20190912-WA0041

 इस बैठक में सीएस श्याम मोहन दास, पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता शशि भूषण सहाय,  डीएवी के प्राचार्य राम कुमार , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम नारायण सिंह एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के वरीय शिक्षक सुनील कुमार सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। प्राचार्य द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया।  तत्पश्चात डीएम धर्मेंद्र कुमार के द्वारा बच्चों को शिक्षा उत्साहवर्धक आशीर्वचन प्रदान किया एवं अनुशासित रहने की प्रेरणा दी।  

IMG-20190912-WA0040

उन्होंने कहा कि अगर आप विद्यार्थी जीवन में अधिकतम 70% का भी उर्जा सदुपयोग करते हैं तो पूरा जीवन सुखमय व्यतीत करते हुए आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे। अगर आप अधिकतम 30% ऊर्जा का भी उपयोग करते हैं तो पूरा जीवन कष्ट में व्यतीत होगा। अतः अभी से ही दृढ़तापूर्वक अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर हो।
आगंतुक अतिथियों को प्राचार्य द्वारा शॉल, स्मृति चिन्ह तथा विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग  से सम्मानित किया गया।  

IMG-20190912-WA0037

कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका विजय शंकर सिंह राय ने निभाई। स्वागत गान संगीत शिक्षक देवेंद्र कुमार राय निर्देशन में बच्चों के द्वारा पेश किया गया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक सुनील कुमार सिंह के द्वारा किया गया ।

IMG-20190912-WA0038

इस अवसर पर विद्यालय के पीएस टोपो, सीना, अनुराधा सिंह, राघवेंद्र, अजय कुमार सिंह, मनोज कुमार डे सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सफल बनाने में विद्यालय सदस्यों से अलावे छात्र मुन्ना लाल,  विपुल रंजन,  अंकित कुमार, छात्रा मुस्कान, शिवानी, स्नेहा,
ने भी अपना योगदान दिया।

Post Top Ad -