सफलता के पर्याय बन गए हैं महज ₹11 में पढ़ाने वाले वेद ज्ञाता गुरु डॉ. एम. रहमान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 14 सितंबर 2019

सफलता के पर्याय बन गए हैं महज ₹11 में पढ़ाने वाले वेद ज्ञाता गुरु डॉ. एम. रहमान


पटना [अनूप नारायण] :
देश में मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैंकिंग, आईएएस, आईपीएस जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ना जाने कितने कोचिंग इंस्टीट्यूट होंगे. कोचिंग संस्थान चलाने वाले संचालक अपने कोचिंग के प्रचार-प्रसार के लिए ना जाने कौन-कौन से हथकंडे अपनाते होंगे. कोचिंग चलाने के नाम पर छात्रों से रकम वसूलने के किस्से भी आए दिन सुनने को मिलते रहते है. लेकिन इन सबके बीच बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा कोचिंग है जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

छात्रों से ली जाती है सिर्फ 11 रुपये गुरु दक्षिणा

पटना के नया टोला में साल 1994 से चल रहे अदम्या अदिति गुरुकुल के नाम से मशहूर कोचिंग संस्थान के संचालक डॉ. एम. रहमान हैं जिन्हें प्यार से छात्र गुरु रहमान के नाम से पुकारते हैं. गुरुकुल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां अन्य कोचिंग संस्थानों की तरह फीस के नाम पर भारी-भरकम रकम की वसूली नहीं की जाती, बल्कि छात्र-छात्राओं से गुरु दक्षिणा के नाम पर महज 11 रुपये लिए जाते हैं. 11 से बढ़कर 21 या फिर 51 रुपये फीस देकर ही गुरुकुल से अब तक ना जाने कितने छात्र-छात्राओं ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से लेकर डॉक्टर और इंजीनियरिंग तक की परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. 1994 में जब बिहार में चार हजार दरोगी की बहाली के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई थी तो उस परीक्षा में गुरुकुल से पढ़ाई करने वाले 1100 छात्रों ने सफलता हासिल की थी. उसके बाद बस 2009 व 2018  में आयोजित दरोगा परीक्षा में इनके संस्थान से 4000 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने दारोगा परीक्षा में अंतिम रूप से सफलता पाई है.

इस गुरुकुल में पढ़ते हैं कई राज्यों के बच्चे

पटना के नया टोला में चलने वाले गुरुकुल में ऐसा नहीं है कि सिर्फ बिहार के छात्र पढ़ते हैं बल्कि गुरुकुल में झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से भी छात्र आकर गुरु रहमान से टिप्स लेते हैं. गुरुकुल में हर साल प्रतियोगिता परीक्षाओं के परिणाम निकलने के समय जश्न का माहौल रहता है. ऐसी एक भी प्रतियोगिता परीक्षा नहीं होती जिसमें गुरुकुल से दीक्षा हासिल किए छात्र सफलता नहीं पाते हों.

गुरु रहमान को है वेदों का अच्छा ज्ञान

गुरुकुल के संचालक मुस्लिम समुदाय के हैं, इसके बावजूद रहमान को वेदों का अच्छा ज्ञान है. गुरुकुल में वेदों की भी पढ़ाई होती है. रहमान एक गरीब परिवार से हैं, यही कारण है उन्हें गरीब छात्र-छात्राओं के दर्द का एहसास है. गरीब छात्रों को ही ध्यान में रखकर रहमान ने गुरुकुल की शुरुआत की थी. रहमान का मानना है कि गरीबी का मतलब लाचारी नहीं होता बल्कि गरीबी का मतलब कामयाबी होता है. जिसे जिद और जुनून से हासिल किया जा सकता है.

नवादा के रहने वाले शिक्षाविद मुन्ना जी गुरु रहमान के अभियान के सारथी है जो उनके साथ कदम से कदम मिलाकर विगत दो से दशकों से चल रहे हैं. वे कहते हैं कि आज बिहार दरोगा की जैसे ही बहाली आती है उनके संस्थान में छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ती है. पर वे लोग अपने अभियान से तनिक भी अडिग नहीं होते. गुरु रहमान का साथ ही उनका संबल है.

Post Top Ad -