गिद्धौर थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे SP जे. रेड्डी, कई दिशा-निर्देश भी दिए - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 21 अगस्त 2019

गिद्धौर थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे SP जे. रेड्डी, कई दिशा-निर्देश भी दिए

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
जमुई पुलिस अधीक्षक जे. रेड्डी ने बुधवार को गिद्धौर थाना का औचक निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार, विभिन्न मामलों से जुड़े कांडों के निष्पादन को लेकर थाना का निरीक्षण करने आये पुलिस अधीक्षक जे. रेड्डी ने अपने निरीक्षण के दौरान थाना में पूर्व से लंबित कांडों का अवलोकन कर उसकी अपडेटेड स्थिति का जायजा लिया।


इसी क्रम में प्रभारी थानाध्यक्ष को इन कांडों के त्वरित निष्पादन का भी दिशा निर्देश दिया। वहीं थाना में सभी पुलिस पदाधिकारी को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर कई तकनीकी जानकारी भी दी गयी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जे. रेड्डी के साथ प्रभारी थानाध्यक्ष किशुन राय, अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार, मसीह चरण कुजूर, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार, अक्षय पांडेय, सहायक अवर निरीक्षक नित्यानंद सिंह , के अलावे सभी सैप व पुलिस बल के जवान मौजूद थे। एसपी के इस निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मी सकते में दिखे।

Post Top Ad -