लक्ष्मीपुर : कार्यपालक अभियंता की गला रेतकर हत्या, जमीनी विवाद में गयी जान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 21 अगस्त 2019

लक्ष्मीपुर : कार्यपालक अभियंता की गला रेतकर हत्या, जमीनी विवाद में गयी जान

लक्ष्मीपुर (प्रवीण कुमार मंडल)  :-
बात मंगलवार रात्रि लगभग 10 बजे की है।मृतक संजय सुमन की हत्या उनके चचेरे भाई कुमार स्नेहनंद उर्फ बबन कुमार पिता जयनारायण साह ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया। मृतक चार बहन तीन भाइयों में से बड़े थे। मृतक संजय सुमन कुछ ही दिन से भागलपुर में बी एस एन एल में कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत थे। रक्षा बंधन में बहन से राखी बंधवाने अपने घर लक्ष्मीपुर आये थे। बताया जाता है कि हत्या का कारण आपसी रंजिश है। कुछ ही दिन पहले मृतक सुमन और उनके चचेरे भाई में आपसी विवाद व मारपीट की घटना में थाने में मुकदमा दर्ज है। कल ही जमानत कराकर वापस घर लौटे ही थे कि उसके चचेरे भाई ने तलवार से काटकर उनकी हत्या कर दी गयी। बताया जाता है कि संजय सुमन राजद के युवा प्रखंड अध्य्क्ष के पद पर भी कार्यरत थे। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बेहाल थे।

मृतक के परिजनों ने एनएच 333 को भी घंटेभर जाम रखा। घटना स्थल पर इंस्पेक्टर जयशंकर मिश्रा ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम को हटाया तब गाड़ियों का आवागमन चालू हो सका।
मृतक के भाई राजीव कुमार ने बताया कि हम लोग घर में ही बैठे थे कि अचानक बबन कुमार उर्फ कुमार स्नेहानन्द, उसकी पत्नी बबीता कुमारी, भाई नवीन कुमार उर्फ नवीन वनेली, भतीजा अंकित कुमार व अर्पित कुमार,भतीजी विध्या कुमारी, गुड्डू पासवान पिता डोमन पासवान एवं अन्य लोग घर में घुस कर हमला कर दिया।


हमलावरों के हाथ में तलवार थी, जिसे देखकर हम लोग घर के पिछवाड़े से बाहर की ओर भागे,सभी हमलावर खदेड़ते हुए दौडा-दौडा कर तलवार से वार करते रहे और अंत में मेरे भाई को महेश साह के घर के सामने मुख्य सडक मार्ग पर गलाकाट दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दौडते-दौडते भागने के क्रम में मेरे बडे भाई संतोष कुमार,भाभी संगीता कुमारी और मैं खुद जख्मी हो गये। भाई के मृत्यु के पाश्चात्य संतोष कुमार ने घटना की जानकारी दूरभाष से थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को दिया, लेकिन थानाध्यक्ष एक घंटा के बाद घटना स्थल पर पहुँचे। परिजनों का कहना था कि अगर तत्काल पुलिस पहुँचती तो हमलावरों की गिरफ्तारी मौके वारदात पर ही हो जाती लेकिन ऐसा नहीं हुआ। घटनास्थल महज 600 गज की दूरी होने के बाद भी पुलिस तकरीबन 1 घंटे बाद पहुंची।

Post Top Ad -