पटना : नियोजित शिक्षकों की बैठक संपन्न, SCRT को सौंपा ज्ञापन

[gidhaur.com | न्यूज़ डेस्क]
सोमवार को ओडीएल सत्र 2013-15वी नियोजित शिक्षक की एक महत्वपूर्ण बैठक गाँधी मैदान पटना में सुजीत कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में ओडीएल शिक्षकों का लंबित परीक्षाफल पेंडिंग रिजल्ट के संदर्भ में मुख्य रूप से चर्चा किया गया। 
इसके बाद scrt में पेंडिंग रिजल्ट के संदर्भ में एक ज्ञापन सोपा गया। पुनः बिहार बोर्ड में भी इस संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा गया। उपस्थित सभी शिक्षको ने स्प्ष्ट रूप से कहा कि अगर अगस्त माह तक अंकपत्र जारी नही किया जाता है तो हम सभी उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। बैठक में कैलाशपति यादव,सुरेशचन्द्र यादव,प्रमोद कुमार,जयपाल हेम्ब्रम,अजय कुमार,वशिष्ठ नारायण,मुख़्तार आलम,एवं विभिन्न जिलों के शिक्षक उपस्थित थे।
Input - अजीत कुमार यादव

Promo

Header Ads