सिमुलतला के सियाटाँड़ गांव में निकला शिशु अजगर, दहशत में लोग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 18 अगस्त 2019

सिमुलतला के सियाटाँड़ गांव में निकला शिशु अजगर, दहशत में लोग


सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :-

रविवार को सिमुलतला थाना क्षेत्र के सियाटाँड़ गाँव में एक लगभग 12 फ़ीट का शिशु अजगर देखा गया। बार बार क्षेत्र में अजगर का बच्चा निकलना यह सिद्ध करता है कि क्षेत्र में कही तो बच्चे अजगर की विशाल माँ रहती है। इस दुविधा को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।


कुछ दिनों के दरमियाँ लट्टू पहाड़ व सेन बाड़ी के नजदीक से बछड़े व बकरियां गायब होने की खबर मिलते रहती है। आशंका है कि अजगर इसी क्षेत्र में निवाश करती है। ग्रामीणों ने जब शिशु अजगर को देखा तो भय खाकर अजगर को लाठी डंडो से पीटकर मार डाला।
ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा यदि ठोस व कामगार कदम नहीं उठाया गया तो किसी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकेगा।

Post Top Ad -