ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

मांगोबंदर : ABVP ने किया प्रतिभा जांच परीक्षा का आयोजन, सैंकड़ों बच्चों ने लिया भाग

[मांगोबन्दर (खैरा) | शुभम मिश्र] :-

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांगोबंदर इकाई द्वारा मध्य विद्यालय मांगोबंदर में वर्ग 8,9,10 हेतु प्रतिभा जांच प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसमें करीब 200 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।

इकाई के अध्यक्ष रामानन्द मोदी,प्रखंड संयोजक नीरज रावत, बिक्की पासवान ने बताया कि इसकी योजना अ.भा.वि.प मुंगेर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य शैलेश भारद्वाज, प्रदेश कार्यकारिणी संतोष राणा,जिला संयोजक निहाल वर्मा द्वारा की गई थी। जिसकी तैयारी करीब एक महीने पहले से की जा रही थी। इस प्रतियोगिता में करीब एक दर्जन शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों ने हिस्सा लिया। परीक्षोपरांत ही इसके परिणाम की भी उदघोषणा कर दी गई। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया,जिसकी अध्यक्षता नीरज रावत ने किया। मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के प्रतिनिधि शुभम मिश्र ने मंच संचालन किया।


मुख्य अतिथि के तौर पर इकाई के अध्यक्ष रामानन्द,मोदी, उदय कुमार मोदी (सीआरपीएफ) शिक्षक सचिन कुमार, राजेश कुमार, सोनू उपाध्याय, हाई स्कूल चुवां की अभाविप अध्यक्षा वर्षा कुमारी द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम से दशम स्थान लाने वाले बच्चों को विशेष तौर पर पुरस्कृत किया गया। वहीं परीक्षा में सम्मिलित सभी बच्चों को सांत्वना एवं प्रोत्साहन स्वरूप अलग से भी पुरस्कार दिया गया।
इस प्रतियोगिता परीक्षा को सफल बनाने में अभाविप के सदस्य गोरेलाल सिंह,पिन्टू मोदी,राजन सिंह,शीबू मोदी,शशिकांत कुमार,ब्रजेश मोदी,सुनील मोदी, आनंद कुमार,डेजी कुमारी,सलोनी कुमारी,जूली कुमारी सूरज कुमार के साथ-साथ उपस्थित ग्रामीणों का भी योगदान रहा।


परीक्षा में सफलीभूत टाॅप टेन में आने वाले बच्चों की वर्गानुसार सूची निम्नवत दी गई है :-

     ------ वर्ग -8 -------

1) अन्नु कुमारी
2) मनीषा कुमारी
3) नीशा कुमारी
4) राहुल कुमार
5) मो.असलम अंसारी-1
6) आयुष कुमार
7) मो.असलम अंसारी
8) विद्या भारती
9) राखी कुमारी
10) साधना कुमारी

  ---------वर्ग- 9 ----------

1) खुशबू  कुमारी
2) लता कुमारी
3) डब्लू कुमार
4) अभय कुमार
5) पियूष कुमार
6) गौरव कुमार
7) बबली कुमारी
8) सौरभ कुमार
9) सचिन कु॰ पंडित
10) सौरभ कु॰ पंडित 

  ----------वर्ग -10 -------------

1) अभिषेक कुमार
2) साज़िद आलम
3) राम सागर कुमार
4) सोनम रावत
5) सपना कुमारी
6) अमन कुमार
7) प्रतिमा कुमारी
8) अमित कुमार
9) सूरज कुमार
10) बोलबम कुमार