पटना : 24 घंटे सुविधा के साथ राज ट्रॉमा हॉस्पिटल में फूली डेंटल ओपीडी-आईपीडी की हुई शुरुआत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

पटना : 24 घंटे सुविधा के साथ राज ट्रॉमा हॉस्पिटल में फूली डेंटल ओपीडी-आईपीडी की हुई शुरुआत



पटना | अनूप नारायण :
बिहार की राजधानी पटना के गोला रोड बैंक कॉलोनी में अवस्थित बिहार के श्रेष्ठ हॉस्पिटल राज ट्रॉमा हॉस्पिटल में फूली डेंटल  ओपीडी /आईपीडी  की सोमवार को शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया, पद्मश्री डॉ जितेंद्र नारायण सिंह, चिकित्सक डॉ विजय राज सिंह, बिहारी खबर के संपादक अश्विनी कुमार सिंह एवं बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू के कर कमलों से हुआ. जहा 365 दिन, 24/घंटे की सुविधाएं उपलब्ध की गई है, राज ट्रॉमा हॉस्पिटल की यह सेवा सभी प्रकार के मरीजों के लिए उपलब्ध है, तथा गरीब मरीजो को विशेष सुविधाएं होगी.

राज ट्रॉमा हॉस्पिटल 
बैंक कॉलोनी, लेन न 1, गोलारोड ( बेली रोड ), पटना 801503 (नियर सत क्रेन्स स्कूल) के पास  अवस्थित है जहां पर जटिल और गंभीर रोगों के साथ ही साथ इमरजेंसी सेवा भी उपलब्ध है. संस्थान के निदेशक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय राज सिंह ने बताया कि दांत के रोगों के समस्या आज के आधुनिक युग में काफी बढ़ी है. समुचित इलाज के अभाव में कोई शरीर अन्य बीमारियां भी दांत के रोगों के कारण होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए राजकुमार सेंटर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डेंटल ओपीडी की सुविधा उपलब्ध की गई है. जहां पर दांत संबंधी सभी प्रकार की बीमारियों का समुचित इलाज होगा. गरीब और लाचार मरीजों को यहां इलाज में काफी रियायत भी दिया है.

Post Top Ad -