गिद्धौर रेलवे स्टेशन से सेवा जाने वाली सड़क के निर्माण को लेकर सांसद ने DM को लिखा पत्र - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 18 अगस्त 2019

गिद्धौर रेलवे स्टेशन से सेवा जाने वाली सड़क के निर्माण को लेकर सांसद ने DM को लिखा पत्र

1000898411
[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-
सरकारी कुव्यवस्था के मार से कुठिंत हो चूकी रेलवे स्टेशन से सेवा गांव की सड़क के निर्माण की आस फिर से जगी है। चाहे आप गिद्धौर रेलवे स्टेशन जा रहे हों या रेलवे स्टेशन होते हुए गिद्धौर का सेवा पंचायत, सडक से ज्यदा उसमें गड्ढे नजर आएँगे।

पक्की सड़क के अभाव में बरसाती मौसम में जलमग्न हो जाने वाले इन सडकों की नारकीय हालत को गंभीरता से लेते हुए जमुई सांसद चिराग पासवान ने डीएम का इस ओर ध्यानाकृष्ट कराया है। 

IMG_20191001_184348


बता दें, इसके पूर्व भी सांसद चिराग ने 30/8/2018 को पत्रांक 81250/CPO/VIP/2018  के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को पत्र लिखकर उक्त समस्या से अवगत कराते हुए इस विकास कार्य को करवाने हेतु अग्रेतर कार्यवाई करने की बात कही गयी थी।
महीनों से जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का दंश झेल रहे ये दो उक्त सड़कें के कारण  गिद्धौर एवं इसके आसपास इलाके के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। मामला सांसद तक पहुंचने के बाद स्थानीय युवाओं में यह उम्मीद जग रही है कि गिद्धौर रेलवे स्टेशन एवं यहाँ से सेवा पंचायत की ओर जाने वाले सड़क की सूरत में बदलाव नजर आएगा और रहागीरों की यात्रा सुलभ हो सकेगी।

Post Top Ad -