बरहट (न्यूज़ डेस्क) :-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरहट इकाई के द्वारा बरहट प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में सेल्फी विद कैंपस यूनिट अभियान नगर मंत्री मनीष भारती के नेतृत्व में शुरू किया गया ।
मौके पर महासचिव आलोक राज ने कहा कि बरहट प्रखंड के विभिन्न प्लस टू स्कूल एवं डिग्री कॉलेज में विद्यार्थी परिषद का अपना राष्ट्रीय कार्यक्रम चालू है। इसके तहत एक अगस्त से 10 अगस्त तक सभी कॉलेजों में जाकर कॉलेज परिसर का फोटो लेकर एवं इकाई बनाकर घोषणा की जा रही है। इससे विद्यार्थी परिषद हर परिसर में अपनी पकड़ बनाए रखेगी। इस कार्यक्रम के तहत देशभर के सभी प्लस टू एवं डिग्री कॉलेजों में कार्यक्रम का आगाज हो चुका है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह आज लगभग सभी कैंपस में 365 दिन काम कर रही है, इसी का नतीजा है कि आज विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इसकी मूलमंत्र ज्ञानशील एकता से प्रभावित होकर विद्यार्थी इससे जुड़ते हैं, और पढ़ाई के साथ-साथ संगठन को आगे बढ़ाने का काम करते हैं।
मौके पर उपस्थित रतन कुमार और प्रियांशु राठौर ने बताया कि आज +2 हाई स्कूल मलयपुर, +2 परियोजना कामिनी बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर, +2 सुकरदास यादव मेमोरियल उच्च विद्यालय बरहट, कृत्यानंद उच्च विद्यालय मलयपुर स्कूल में भी यह अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में आलोक राज, रतन सिंह, प्रियांशु राठौर, बटुक सिंह, नितेश राव, विशाल सिंह , नीतीश कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं इस अभियान में शामिल थे।
कार्यक्रम में आलोक राज, रतन सिंह, प्रियांशु राठौर, बटुक सिंह, नितेश राव, विशाल सिंह , नीतीश कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं इस अभियान में शामिल थे।
Input - (कुमार विश्वजीत सिंह)