सोनो (न्यूज़ नेटवर्क) :-
गुरुवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय सोनो मे बेहतर परफॉर्मेंस को लेकर गोदभराई व की प्रशिक्षण दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक पंचायत से दो आँगनवाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये सेविकाएं अपने अपने पंचायत के सभी आँगनवाड़ी सेविका को प्रशिक्षित करेंगे। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अमृता रंजन ने गर्भवती महिलाओं के सम्मान में गोदभराई रस्म व छःमाह से उपर के बच्चों को उपरी आहार देने की बात बताई। गर्भवती महिलाओं व बच्चों मे कुपोषण से मुक्ति के लिए कई टिप्स बताए। केयर टेक की प्रतिनिधि पुष्पा दास ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे और कुपोषण से धीरे -धीरे निजात मिलेगी।
मौके पर आँगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा पौष्टिक आहार को लेकर प्रदर्शनी की गई। इस अवसर पर सभी महिला पर्यवेक्षिका व विभागीय कर्मी उपस्थित थे।
Input :- (मदन शर्मा,सोनो)