अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-
सोमवार को प्रखंड के लेखा तकनीकी सभागार में स्वच्छता को लेकर प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों व प्रखंड कर्मियों के साथ एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. शमशीर मलिक की अध्यक्षता में आहुत की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि 20 सितम्बर तक सभी लाभुक अपने शौचालय का निर्माण अवश्य करवा लें। क्योंकि आगामी 2 अक्टूबर से भुगतान होना बंद हो जाएगा। जो लाभुक अपने घरों में शौचालय का निर्माण करवा लिये हैं, वे प्रत्येक दिन पंचायत के कैंप में आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लाभुक बिचौलिया के झासे से दुर रहें।
शौचालय प्रोत्साहन की राशि सीधे लाभुक के खाते में भेजी जाती है। अगर कोई आप से राशि भेजने के नाम पर पैसा की मांग करता है तो आप सीधे प्रखंड आकर हमें सुचित करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि बेसलाईन में बचे योग्य परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया जाएगा।
बैठक में मुखिया दिलीप रावत, मो. सालिक, सभी नोडल पदाधिकारी, विकास मित्र, आवास सहायक सहित कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
शौचालय प्रोत्साहन की राशि सीधे लाभुक के खाते में भेजी जाती है। अगर कोई आप से राशि भेजने के नाम पर पैसा की मांग करता है तो आप सीधे प्रखंड आकर हमें सुचित करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि बेसलाईन में बचे योग्य परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया जाएगा।
बैठक में मुखिया दिलीप रावत, मो. सालिक, सभी नोडल पदाधिकारी, विकास मित्र, आवास सहायक सहित कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे।