गिद्धौर : क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने किया बौद्धिक, तार्किक एवं स्मरण क्षमता का प्रदर्शन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 19 अगस्त 2019

गिद्धौर : क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने किया बौद्धिक, तार्किक एवं स्मरण क्षमता का प्रदर्शन

मिलेनियम स्टार फाउंडेशन, प्रोग्रेस कोचिंग रतनपुर एवं प्रयास एजुकेशन जमुई के संयुक्त तत्वावधान में हुआ था आयोजन...

[gidhaur.com | न्यूज़ डेस्क]

गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर के +2 अखिलेश्वर उच्च विद्यालय में रविवार को जिलास्तरीय मिलेनियम स्टार इंटरस्तरीय पेयर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12वीं तक के जिलेभर से छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी बौद्धिक, तार्किक एवं स्मरण क्षमता का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा दिखाई।
स्क्रीनिंग टेस्ट के साथ शुरू हुए इस प्रतियोगिता में ऑडियो, विसुअल राउंड, सहित सात चरणों मे आयोजित की गई।


 प्रयास एजुकेशन जमुई द्वारा प्रायोजित इस क्विज प्रतियोगिता में गिद्धौर प्रखंड प्रमुख शम्भू केशरी, भाजपा नेता शैलेन्द्र तिवारी, भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर डुगडुग सिंह तोमर, एबीवीपी छात्र नेता व मुंगेर यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य शैलेश भारद्वाज बतौर अतिथि मौजूद रहे। राजवंश केशरी एवं अंशुमान पटेल ने क्विज मास्टर की भूमिका निभाई। जबकि स्कोरर विकास दुबे रहे। ज्यूरी सदस्य के रूप में प्रभात तिवारी, चंद्रकांत सिंह, विवेकानंद तिवारी एवं अमर ज्योति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रोग्रेस कोचिंग सेंटर रतनपुर के सोनू तिवारी ने किया।


मिलेनियम स्टार फाउंडेशन, प्रोग्रेस कोचिंग सेंटर रतनपुर एवं प्रयास एजुकेशन जमुई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दीपरंजन एवं मोनू की जोड़ी तथा श्यामसुंदर एवं सचिन की जोड़ी को द्वितीय पुरुस्कार एवं जयराम एवं राजेश को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इनके अलावे टॉप 10 प्रतिभागियों को आगंतुक अतिथियों द्वारा  ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
वहीं, प्रतियोगिता के सफल संचालन में मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के बिहार प्रदेश प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अक्षय कुमार, किशोर कुमार दास, पंकज कुमार, अभिलाष कुमार, निवास कुमार, नीतीश कुमार दास अभिषेक कुमार झा आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में नारायणी इमरजेंसी पैथो लैब देवघर, रतनपुर व सोहजाना यूथ क्लब के कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व योगदान रहा। 


मौके पर विजेताओं को प्रेरित करते हुए मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के संस्थापक-अध्यक्ष सुशान्त साईं सुन्दरम ने कहा कि सबके योगदान से ही देश की उन्नति सम्भव है। हम सभी को अपने आप में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है तभी देश को तरक्की के मार्ग पर ले जाने में हम अपना योगदान दे पाएंगे। कार्यक्रम को भाजपा नेता शैलेन्द्र तिवारी, भाजयुमो नेता ठाकुर डुगडुग, प्रयास एजुकेशन के धनराज कुमार, वरिष्ठ शिक्षक राजवंश केशरी ने भी संबोधित करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इधर दर्शक दीर्घा में सैंकडों की संख्या में बैठे छात्र-छात्राएं व ग्रामीणों ने प्रतियोगिता के आयोजन मंडल की सराहना करते हुए इस पहल की प्रशंसा की। इस मौके पर स्थानीय एथलीट सिंधु एवं सरोज को आयोजकों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

Post Top Ad -