सिमुलतला : सूची के प्रतिकूल स्थापित हुआ RTPS केन्द्र, BDO एवं मुखिया के विरूद्ध DM को दिया गया आवेदन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 4 अगस्त 2019

सिमुलतला : सूची के प्रतिकूल स्थापित हुआ RTPS केन्द्र, BDO एवं मुखिया के विरूद्ध DM को दिया गया आवेदन

सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :-

प्रखंड क्षेत्र के टेलवा पंचायत में आर टी पी एस केंद्र को सूची के अनुसार टेलवा बाजार के बजाय बरोंधिया गाँव मे लगा देने पर टेलवा पंचायत के प्रतिनिधि एवं आम जनता के द्वारा लगभग 700 लोगों की हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया है।

आवेदन के अनुसार, जिलाधिकारी के द्वारा निर्गत ज्ञापंक 708 को दर्शाते हुए झाझा प्रखंड अंतर्गत पंचायत राज टेलवा में आर टी पी एस केंद्र सूची के अनुसार टेलवा पंचायत भवन मुख्यालय ग्राम टेलवा बाजार में संचालित होना था। परंतु इस केंद्र को सुनसान एवं जंगली स्थान पथलचपती टॉड पर खोल दिया गया। जो पंचायत मुख्यालय भवन से काफी दूर नदी के दूसरे छोर पर अवस्थित है। इस संचालन केंद्र को न ही किसी जिलास्तरीय, न ही पंचायत प्रतिनिधि और न ही किसी आम जनता को सूचना दिए बिना ही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया की मिली भगत से केंद्र को स्थापित किया गया है।

Post Top Ad -