दिल्ली :
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 आर्टिकल 35A खत्म किए जाने के बाद घाटी के हालात पर चर्चा के लिए श्रीनगर में कोर ग्रुप ऑफ इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी की बैठक हुई है। नॉर्दर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह की अध्यक्षता में कोर ग्रुप की बैठक हुई।
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 आर्टिकल 35A खत्म किए जाने के बाद घाटी के हालात पर चर्चा के लिए श्रीनगर में कोर ग्रुप ऑफ इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी की बैठक हुई है। नॉर्दर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह की अध्यक्षता में कोर ग्रुप की बैठक हुई।
बैठक में इस बात पर संतुष्टि जताई गई कि घाटी में हालात शांतिपूर्ण और सुरक्षित हैं। धारा 370 खत्म किए जाने के पहले केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा इंतजामों को मुस्तैद कर रखा है। घाटी में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और एनएसए अजीत डोभाल से लेकर गृह सचिव तक लगातार स्थिति के बारे में पल-पल का अपडेट ले रहे हैं।