बोले प्रदेश महासचिव, भारतीय दलित पार्टी 150 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

बोले प्रदेश महासचिव, भारतीय दलित पार्टी 150 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव

[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-

भारतीय दलित पार्टी के प्रदेश महासचिव सह जमुई के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अजय कुमार पासवान ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि आगामी 2020 के विधानसभा चुनाव में सर्वप्रथम बिहार के 263 सीट पर 150 सीट पर विस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

अजय कुमार ने कहा कि 150 विधानसभा सीट पर वैसे उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा जो समाज एवं क्षेत्र की सेवा नि:स्वार्थ भाव से करते हैं और उच्च शैक्षणिक योग्यता रखते हैं। ये वो उम्मीदवार होंगे जो सही निर्णय लेने में सक्षम हो। इसमें युवाओं की संख्या अधिक रहेगी।
उन्होंने बताया कि जमुई जिले के सभी विधान सभा सीटों पर भारतीय दलित पार्टी के उम्मीदवार  चुनाव लड़ेंगे जो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर सके। इस दौरान जो मंत्री या जनप्रतिनिधि  क्षेत्र का विकास करने में असमर्थ रहे हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
  श्री कुमार ने कहा कि ये जमुई जिले का दुर्भाग्य रहा है कि इतने दिग्गज नेता बिहार सरकार के मंत्री पद पर रहने के बाद भी जमुई जिले को विकास से वंचित रख जनता को ठगने का काम किया।
इसको लेकर पूर्व लोस प्रत्याशी अजय कुमार पासवान ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि  सभी विधानसभा (झाझा, चकाई, जमुई, सिकंदरा) सीट पर भारतीय दलित पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़कर क्षेत्र को विकसित करने में अपना योगदान देंगे।

Input - (राजीव रंजन, झाझा)

Post Top Ad -