IPS लिपि सिंह के समर्थन में आए JDU नेता, कहा - जो चाहेंगी वो करेंगी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 24 अगस्त 2019

IPS लिपि सिंह के समर्थन में आए JDU नेता, कहा - जो चाहेंगी वो करेंगी


पटना :
दिल्ली में जदयू के MLC की गाड़ी से घूम रही बाढ की ASP लिपि सिंह के बचाव में जदयू नेता उतर आये हैं. जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने सवाल उठा रहे मीडियाकर्मियों को ही जमकर हड़काया है.जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि लिपि सिंह जिस गाड़ी से चाहें उससे जा सकती हैं.

लिपि सिंह के लिए जदयू ने मोर्चा खोला

बाढ़ की ASP जदयू के प्रमुख नेता RCP सिंह की पुत्री हैं. दिल्ली में आज वे अनंत सिंह का ट्रांजिट रिमांड लेने जिस गाड़ी में पहुंची थी उस पर राज्यसभा MP का स्टीकर लगा था.वो गाड़ी जदयू के विधान पार्षद रणवीर नंदन की निकली.जाहिर है लिपि सिंह पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

मीडिया ने ये सवाल जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह से पूछा. संजय सिंह मीडिया को ही हड़काने लगे. संजय सिंह ने कहा कि मीडिया को ही नियम कायदे की जानकारी होनी चाहिये.लिपि सिंह जिस गाड़ी से चाहें जा सकती हैं. जो गाड़ी उपलब्ध थी उससे वे गयीं.

पहले से ही आरोपों के घेरे में रही हैं लिपि सिंह

बाढ की एएसपी लिपि सिंह पहले से ही आरोपों के घेरे में रही हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने उन्हें बाढ के एएसपी पद से हटा दिया था.लेकिन चुनाव खत्म होते ही उन्हें फिर से वहीं तैनात कर दिया गया.लोगों के बीच तभी से चर्चा थी कि सत्ता चलाने वालों ने अनंत सिंह को निपटाने के लिए ही उन्हें वहां तैनात किया है.आज दिल्ली प्रकऱण ने लिपि सिंह पर लगे आरोपों को बल दे दिया है.

Post Top Ad -