Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के कैराकादो में सड़क पर होता है जलजमाव, नारकीय जीवन जीने को ग्रामीण विवश

गिद्धौर (धनन्जय कुमार 'आमोद') :-
प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत कैराकादो वार्ड न्ं. 11 के पीसीसी सड़क पर रात्री में लोग अपने घर तक पहुँचने में जान जोखिम में डाल कर जाते है। इस समस्या को लेकर कैराकादो के ग्रामीण ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।


वही ग्रामीण रंजीत मंडल, बासुकी मंडल,मादो मियां, ललीता देवी, लक्ष्मी कुमारी, साफिया देवी,भुषण मांझी, सुरेन्द्र मंडल आदि ने कहा कि बरसात के दिनों में मोटर साइकिल, साइकिल तो क्या पैदल भी चलना दुभर हो गया है। उन्होने कहा कि आज से लगभग 8 साल पहले विभागीय संवेदक के द्वारा कैराकादो क़े वार्ड नंबर ग्यारह में पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य किया गया था।निर्माण करने के बाद लगभग छः माह भी नही बीते की पीसीसी सड़क का उखडना आरंम्भ हो गया, जिसके कारण हल्की बारिश के फुहार से ही सड़क पर जलजमाव हो जाता है।जिसके कारण इस गांव के छात्र छात्राओं को स्कूल जाने में एवं ग्रामीणों को घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। अगर इस सड़क का एवं नाला का यथा शिघ्र जीर्णेद्वार निर्माण कार्य नही कराया गया तो एक हजार आबादी वाले गांव के ग्रामीण का ज़ीवन नारकीय हो जाएगा। इस समस्या का निदान पदाधिकारी द्वारा नही किया जाएगा तो हम सभी ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना देने को विवश हो जाएगें।