Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : जंगल से भटक रहा था हिरण, सूचना पर ले गए वन विभाग के अधिकारी

अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-
प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के बालाडीह गांव में एक बारहसिगा जंगली हिरण को ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग के अधिकारी को सुपूदॅ कर दिया। 


जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह गांव से सटे जंगल उडूहुआ पहाड़ से भटक गया। वह जंगल किनारे बसे बालाडीह गांव की ओर चला आया। वह किसी घर किनारे बैठ गया।हिरण आने की सूचना मिलते ही हिरण देखने को लेकर बड़ी संख्या में महिला -पुरूष व बच्चों की भीड़ उमड पड़ी। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग व पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। जिस पर जिला वन विभाग कर्मी आकर उस हिरण को सुरक्षित पकड़कर ले गई।


 जिला वन पदाधिकारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा हिरण गांव आने की सूचना दी गई जिस पर रेंजर व वन रक्षी को भेजकर सुरक्षित पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि फिर इस हिरण को सिकंदरा स्थित लछुआड जंगल में छोड़ दिया जाएगा। हिरण पकड़ने की सूचना पर गांव व आस पास इलाके से देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा ।