[gidhaur.com | न्यूज़ डेस्क] :-
बिगड़ती मौसम को अनुकूल बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण करना ही एकमात्र उपाय है। सामूहिक रूप से खाली एवं बेकार पड़े सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय की परिसर का सद्पयोग कर अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए। इससे न केवल हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा बल्कि उस परिसर में कार्य कर रहे लोगो के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।
उक्त बातें सायकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों द्वारा रविवार को अपने मुहिम के क्रम में बताया गया। अपने रविवारीय कार्यक्रम के तहत 15 सदस्यों का समूह जमुई से चलकर बड़ीबाग गाँव पहुँची जहां स्थित राज्य खाद्य निगम परिसर में 30 पौधे लगाए। इस दौरान सदस्यों द्वारा कार्य कर रहे मजदूरों एवं कर्मियों सहित आस पास के ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने स्तर से पहल करने की अपील की गई।
इस अवसर पर शिक्षिका सह समाजसेविका श्रीमति आर्या ने विचारमंच के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं द्वारा शुरू किये गए इस मुहिम का इतना लंबा सफर समाज में सकारत्मक संकेत दे रहा है, इससे लोगों में लोगो में पर्यवारण संरक्षण के प्रति सोच बदली है।
मौके पर मौजूद शाखा के प्रबन्धक अमरकांत कुमार ने कहा कि पौधरोपण करना हमारी सब की सामूहिक नैतिक जिम्मेदारी बनती है। विचारमंच के सदस्यों द्वारा लगाए गए पौधे को सुरक्षित रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।
सदस्य अमरेश कुमार, एवं हरेराम सिंह ने अपने कार्यालय के आसपास बेकार पड़े जमीनों पर पौधे लगाने की अपील की।
इस अवसर पर मंच के सदस्य विवेक कुमार, सचिराज पद्माकर, सुजीत कुमार सिंह, कुंदन कुमार, विपिन कुमार, रंधीर कुमार, विनय कुमार तांती, नीतीश कुमार, बंटी कुमार, अभिषेक आनंद, अमरेश कुमार, उमेश कुमार भारती, आयुष आनंद तथा शेखर कुमार सहित कई ग्रामीण मंगल कुमार, शशि कुमार, रेणु संजीव आदि उपस्थित थे।