Breaking News

6/recent/ticker-posts

बानाडीह का गरभु स्थान कांवरियां भक्तों के लिए बना आकर्षण का केंद्र


गिद्धौर (धनन्जय कुमार 'आमोद') :-

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर जहां देश-विदेश के लोगों सुल्तानगंज से जल उठा कर बाबा भोलेनाथ के दरबार पहुंचते हैं वहीं वापस लौटने के क्रम में देश के अन्य राज्यों से बोल बम कांवरियां अपने घर जाने के क्रम में गिद्धौर के बानाडीह स्थित बाबा गरभु स्थान में रुक कर यहां नतमस्तक होते हैं और फिर घने छांव के नीचे आश्रय लेते हुए विश्राम करते नजर आते हैं।

बताते चलें कि बाबा गरभु देवस्थान के पास पर्याप्त जगह और छायादार होने के कारण कांवरियां लोग यहां खाना बनाते हुए यात्रा का आनंद लेते हैं। उत्तर प्रदेश देवरिया के कांवरिया गोपाल बंम, शंभू बंम , जितेंद्र बंम कहते हैं कि हम लोग लगातार 4 वर्षों से इसी रास्ते से जल चढ़ा के घर वापस जाते हैं और इस देव स्थान में पर्याप्त जगह होने के कारण हम लोग खाना बनाकर खा के आराम करके ही घर को प्रस्थान करते हैं।
कुल मिलाकर  यदि कहा जाय तो ये बताए कि जरूरत नहीं कि बाबा गर्भ स्थान श्रावणी मेले में आने जाने वाले कांवरियों के लिए आकर्षण केंद्र बना है। इनके आश्रय लेने से ये जगह केशर मय हो जाता है।