गिद्धौर : नवपदस्थापित बीईओ ने किया पदभार ग्रहण, यहाँ जानिए कौन हैं - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

गिद्धौर : नवपदस्थापित बीईओ ने किया पदभार ग्रहण, यहाँ जानिए कौन हैं

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :
गुरूवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय बीआरसी भवन में नवपदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनन्दी हरिजन ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेन्द्र प्रसाद सिंह ने नव पदस्थापित शिक्षा पदाधिकारी आनन्दी हरिजन को प्रभार सौंपा व उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर आनन्दी हरिजन ने उपस्थित बीआरपी व सीआरसीसी से कार्यालय से जुडे विधि-व्यवस्था का जायजा लिया।

नवपदस्थापित बीईओ ने कहा कि प्रखंड एवं पंचायत क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम करने का लक्ष्य है। समय-समय पर विद्यालयों के साथ अन्य शैक्षणिक संस्थाओं का भी मॉनिटरिंग करना जरूरी है। ताकि शैक्षणिक माहौल बनाया जा सके। ताकि शिक्षा के क्षेत्र में मॉडल प्ररवंड के रूप में देखेंगे।

इस मौके पर बीआरपी बशिब्ट नारायण यादव, विकास कुमार, मुरारी गुप्ता सीआरसीसी दिलिप मंडल, संजीव कुमार, प्रधानाध्यापक संजय मिश्रा व कार्यालय कर्मी मनीष कुमार, रतन आचार्य, अरविंद सिंह, परवेज कुमार के अलावे कई कर्मी मौजूद थे।

Post Top Ad -