【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
बुधवार को गिद्धौर स्थित यूको बैंक में अनीष राज आनन्द ने नए शाखा प्रबंधक के रूप में अपना योगदान किया। इनके साथ रत्नेश्वर प्रसाद ने भी सहायक प्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण कर ब्रांच में अपना योगदान दिया।
बता दें, यहां पिछले कई महीनों से उक्त शाखा विनोद कुमार के प्रभार में चल रहा था। इधर, शाखा प्रबंधक व सहायक शाखा प्रबंधक के योगदान करने से गिद्धौर यूको बैंक के कर्मियों ने संयुक्त रूप से इनका स्वागत किया।
वहीं जयपुर जोनल ऑफिस से ट्रांसफर होकर गिद्धौर यूको बैंक में शाखा प्रबंधक के रूप में योगदान करने वाले अनीष राज आनंद ने कहा कि वे अपने बैंक कर्मियों के साथ मिलकर बाहर बैंकिंग सेवा से ग्राहकों हर सुविधा देने का प्रयास करेंगे। बैंक का कार्य सुचारू रूप से चलाते हुए उपभोक्ताओं के समस्याओं का त्वरित निष्पादन करना इनकी प्राथमिकता होगी।