[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-
पर्यावरण संरक्षण को लेकर जमुई जिले में जागरूकता फैला रही साईकिल यात्रा विचार मंच के सौजन्य से इस श्रावण के मौके पर भी प्रत्येक सोमवार को महादेव सिमरिया मंदिर के पास निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
बता दें इस शिविर के सफल संचालन में मिरचा पाठक चक के मुखिया मनोज सिंह मुख्य रूप से अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
बता दें इस शिविर के सफल संचालन में मिरचा पाठक चक के मुखिया मनोज सिंह मुख्य रूप से अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
विचार मंच के सक्रिय सदस्य विवेक कुमार ने बताया कि इस शिविर में कांवरियों के लिए चाय, शर्बत, नीबू पानी, मेडिकल आदि की निःशुल्क व्यवस्था रखी गयी है। उन्होंने इस सेवा शिविर के लिए अपना योगदान व आर्थिक सहयोग देने को इक्षुक लोगों से आगे बढ़ने की भी अपील की। विवेक ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से विचार मंच का उद्देश्य निःस्वार्थ भाव से कांवरियों की सेवा कर उनकी यात्रा को सुगम व सुलभ बनाना है।