खैरा : बीत गए 25 वर्ष, अबतक नहीं बनी सड़क, सांसद चिराग से है उम्मीद - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 9 जुलाई 2019

खैरा : बीत गए 25 वर्ष, अबतक नहीं बनी सड़क, सांसद चिराग से है उम्मीद

[खैरा (जमुई) | नीरज कुमार] Edited by - शुभम मिश्र :-

 जमुई जिले के खैरा प्रखंड़ अंतर्गत अमारी पंचायत के ठेकही गांव की स्थिति आज भी बदत्तर बनी हुई है। इस रोड के लिए यहां के ग्रामीणों द्वारा जिले के  पदाधिकारी को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन सुनवाई आजतक नहीं हुई । अंत में थक-हार कर ग्रामीणों ने जमुई सांसद चिराग पासवान से गुहार लगाई और जमुई सांसद ने 21/09/18 को ही जिलाधिकारी के नाम से लेटर भेजा लेकिन आज तक इसके एवज में कोई प्रतिउत्तर नहीं मिल सका।


इस सड़क में बरसात के दिनों में  परेशानी का सामना करना पड़ता है ।  जिला प्रशासन की ऐसी लापरवाही देखकर थक चुके ग्रामीणों का कहना है कि भारत के तमाम गांव का सड़क लगभग-लगभग बन चूका है लेकिन ठेकही गांव के लिए कोई पदाधिकारी नहीं है और न कोई जनप्रतिनिधि।
अगर किसी व्यक्ति को आपातकालीन स्थिति में डॉक्टर के पास अथवा अस्पताल जाना हो तो इस रोड से निकलने के लिए लगभग 1 घंटा समय लग जाता है। आज तकरीबन 25 वर्षों से ठेकही के ग्रामीण रोड को लेकर ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

Post Top Ad -