[gidhaur.com | न्यूज़ नेटवर्क ] :-
राष्ट्रीय छात्र दिवस के मौके पर मंगलवार को जमुई जिले अंतर्गत लक्ष्मीपुर के मटिया गांव में सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन द्वारा एक छात्र सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता स्थानीय प्रतिनिधि योगेश झा ने की।
इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रतिनिधि योगेश झा ने छात्रों को उत्साहित करते हुए परिश्रम व लगन के साथ अच्छे कार्यो में जुड़ने की बात कही। इसी दौरान उन्होंने फाउंडेशन के दिशा-निर्देश पर छात्रों को सामाजिक दायित्यवों का पाठ पढ़ाते हुए छात्र जीवन के नैतिक मूल्यों पर भी प्रकाश डाला। मौके पर दर्जनों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्रा मौजूद थे।
Social Plugin