मौरा में RTPS काउंटर का उद्घाटन करने पहुंचे गिद्धौर बीडीओ, ग्रामीणों में हर्ष - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 29 जुलाई 2019

मौरा में RTPS काउंटर का उद्घाटन करने पहुंचे गिद्धौर बीडीओ, ग्रामीणों में हर्ष

[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा]:-

बिहार सरकार के लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा पंचायत में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन, मौरा मुखिया कान्ता प्रसाद सिंह, सीओ अखिलेश कुमार सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


मौके पर उद्घाटन कर्ताओं के साथ मनेरगा के कनिय अभियंता सूर्य नारायण झा, पंचायत सचिव मनोज कुमार सिंह, एवम कार्यपालक सहायक मो. सद्दाम कदम से कदम मिलाते नजर आए। उद्घाटन के समय प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत आरटीपीएस काउंटर पंचायत में खोला गया है। पंचायत के लोगों को दूर-दूर से जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, दाखिल खारिज का आवेदन करने के लिए प्रखंड मुख्यालय में जाना पड़ता था। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी होती थी। लोग अब उपरोक्त कार्यो का आवेदन पंचायत में ही करेंगे।


इस मौके पर रोजगार सेवक विनय पाटिल,  आवास सहायक गोपाल कुमार,  पंचायत टेक्नीशियन गौतम कुमार एवं पंचायत के वार्ड सदस्य संजय कुमार सिंह, कोकील मांझी, मालती देवी, राजीव नयन झा, अशोक कुमार सिंह, रामजी झा, गिरीश झा सहित दर्जनों की संख्यां में ग्रामीण मौजूद थे।

Post Top Ad -