गिद्धौर : प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित, अनुपस्थित रहे कई पदाधिकारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 29 जुलाई 2019

गिद्धौर : प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित, अनुपस्थित रहे कई पदाधिकारी

[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा]  :-

सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक उप-प्रमुख ललिता देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  


बैठक में पोषण मिशन से सम्बन्धित संचालित विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमो का अनुश्रवण एवम समीक्षा की गयी। इसी क्रम में विभिन्न विभागों के समन्वय से निर्धारित समय सीमा के अंदर बच्चों में अल्प वजन, नाटापन, एवं दुबलापन के दर में कमी लाने पर भी विचार विमर्श किया गया।
बता दें कि, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई के आदेशानुसार 27 जुलाई 2019 को निर्गत ज्ञापांक 274  के माध्यम से बीडीओ समेत 11 सदस्यों को सूचना दी गयी थी। सोमवार को आयोजित इस बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी की भी उपस्थिति अनिवार्य थी, पर उनके डेटा ऑपरेटर मोहन कुमार दास ने उनका प्रतिनिधित्व क़िया। 


इसके अलावे बैठक में बीडीओ गोपाल कृष्णन, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका प्रीति सिंह, रानी कुमारी, प्रखंड के संबंधित पंचायत समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार,  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद सिंह, नरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी नरेश प्रसाद, पंचायती राज पदाधिकारी, कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने इस बैठक से दूरी बनाए रखा।

Post Top Ad -