साईकिल यात्रा विचार मंच की 185 वाँ यात्रा पूरी, किया पौधरोपण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 21 जुलाई 2019

साईकिल यात्रा विचार मंच की 185 वाँ यात्रा पूरी, किया पौधरोपण

बरहट (कुमार विश्वजीत सिंह) :-

युवाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किया जा रहे प्रयास के 185 वें सप्ताह को सफल बनाने के लिए साईकिल यात्रा के टीम ने रविवार को पतनेश्वर धाम मंदिर तथा सूर्यमंदिर के परिसर में कुल 30 पौधे लगाए।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाए गए इस मुहिम को लेकर विचार मंच का प्रयास अब सार्थक दिख रहा है। लोग अपने जन्मदिन, सालगिरह आदि मौके को यादगार बनाने के लिए पौधरोपण करने लगे हैं। इस मौके युवा अभिषेक कुमार सिंह ने अपने जन्मदिन पर पतनेश्वर धाम मंदिर के समीप पौधरोपण कर उसे बचाये रखने की संकल्प भी लिया गया।
विचार मंच के सदस्यों ने बताया कि पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। प्रकृति की हरियाली को कायम रखने के लिए सभी को पौधे लगाकर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। 


इस अवसर पर सदस्य संदीप कुमार रंजन, विवेक कुमार, हरेराम कुमार सिंह, सचिराज पद्माकर, आकाश कुमार, रंधीर कुमार, शेषनाथ राय, अमरेश कुमार, शैलेश भारद्वाज, विनय कुमार तांती, नीतीश कुमार तथा शेखर कुमार के अलावा दर्जनों की संख्यां में ग्रामीण मौजूद थे।

Post Top Ad